AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 27 July 2020

11 कन्टेन्मेंट क्षेत्रों को डिनोटिफाई किया गया

11 कन्टेन्मेंट क्षेत्रों को डिनोटिफाई किया गया

खण्डवा 27 जुलाई, 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से संक्रमित मरीजों के निवास के आसपास के क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र के रूप में घोषित कर कन्टेन्मेंट क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिए जाते हैं। मरीजों के पूर्णतः संक्रमण मुक्त होने पर उस क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र से डिनोटिफाई कर दिया जाता है। इसी क्रम में कालूराम रामप्रसाद गली वाड्र नम्बर 22 हाटकेश्वर वार्ड, आयशा मस्जिद की गली गुलमोहर कॉलोनी, लक्कड़ बाजार, अलकुरैशी मस्जिद के पास बापू नगर, अनुपम नगर भैरो तालाब वार्ड क्रमांक 30, आय.एम. कॉलोनी किशोर नगर खण्डवा, राजधानी रेल्वे कॉलोनी, ब्राम्हणपुरी बड़ाबम, गली नम्बर 2 संजय नगर, जिलानी किराना के पीछे गुलशन नगर खानशाहवली एवं राधा स्वामी सत्संग गली शास्त्री नगर में बनाए गए कुल 11 कन्टेन्मेंट क्षेत्र के कोरोना संक्रमित मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद इन कन्टेन्मेंट क्षेत्रों को डिनोटिफाई करने के आदेश अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने जारी किए है।

No comments:

Post a Comment