AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 25 July 2020

वाणिज्यकर आयुक्त श्री सिंह ने कन्टेन्मेंट क्षेत्र व क्वारेंटीन सेंटर में व्यवस्थाएं देखी

वाणिज्यकर आयुक्त श्री सिंह ने कन्टेन्मेंट क्षेत्र व क्वारेंटीन सेंटर में व्यवस्थाएं देखी


खण्डवा 25 जुलाई, 2020 - प्रदेश के वाणिज्य कर आयुक्त तथा कोविड-19 संबंधी मॉनिटरिंग के लिए खण्डवा जिले के प्रभारी सचिव श्री राघवेन्द्र सिंह ने शनिवार को खण्डवा शहर में कन्टेन्मेंट क्षेत्र, संस्थागत क्वारेंटीन सेंटर व रेल्वे स्टेशन पर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने बड़ाबम क्षेत्र में बनाए गए कन्टेन्मेंट क्षेत्र में पहुंचकर वहां नियुक्त कर्मचारियों से चर्चा की और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। श्री सिंह ने रेल्वे स्टेशन जाकर वहां आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नियुक्त स्वास्थ्य विभाग के दल से भी चर्चा की । उन्होंने रेल्वे स्टेशन पर तैनात स्वास्थ्य विभाग के दल को ऑक्सीजन सेचुरेशन का स्तर नापने के लिए आवश्यक यंत्र तथा सेनेटाइजर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे , एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे। वाणिज्यकर आयुक्त श्री सिंह ने जिला अस्पताल परिसर में पहुंचकर कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीज श्री टीकमचंद जैन से वीडियो कॉल कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा अस्पताल के व्यवस्थाओं के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने मॉली कुआ में होम क्वारेंटीन किए गए परिवार की मॉनिटरिंग के लिए तैनात टीम के कर्मचारियों से भी व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा वहां तैनात कर्मचारियों का हौंसल अफजाई की। वाणिज्यकर आयुक्त श्री सिंह ने एम.एल.बी. कन्या उ.मा.वि. के छात्रावास में बनाए गए संस्थागत क्वारेंटीन सेंटर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाएं भी देखी।

No comments:

Post a Comment