AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 22 October 2018

स्वीप प्लान के अंतर्गत छैगांवमाखन में मतदाता जागरूकता रैली सम्पन्न

स्वीप प्लान के अंतर्गत छैगांवमाखन में मतदाता जागरूकता रैली सम्पन्न

खण्डवा 22 अक्टूबर, 2018 - छैगांवमाखन विकासखण्ड मुख्यालय पर सोमवार को स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदान की शपथ ली गई एवं मतदाता जागरूकता के लिये मानव श्रंखला का निर्माण किया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता के नारे भी लगाये गये। इस दौरान विकासखण्ड मुख्यालय छैगांवमाखन में स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें माध्यमिक शाला एवं हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थी, ब्लाॅक की सभी आंगनवाडी सहायिका एवं कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, विकासखण्ड मुख्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में व्यक्ति शामिल हुये। इस दौरान ‘‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, 28 नवम्बर भूल न जाना वोट देने जरूर जाना, देना वोट होकर निर्भीक, लोकतंत्र की होगी जीत, बूढे निःशक्त और जवान सभी करे जाकर मतदान’’ जैसे  मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुये छैगांवमाखन ग्राम के मुख्य मार्गो में रैली निकाली गई। रैली पश्चात् जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र ने मतदान की शपथ दिलाई इसके पश्चात् राज्यमार्ग पर मानव श्रंखला का निर्माण भी किया गया। इस आयोजन में अपर कलेक्टर बी.एस.इवने, सहायक कलेक्टर डाॅ. सौरभ सोनवणे ,एसडीएम पंधाना श्री बालोदिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री के.आर.कानुड़े, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री एन.आर.चैहान सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री कानुड़े ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन विकासखण्ड के सभी ग्रामों में किये जायेंगें एवं वृहद स्तर पर स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment