AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 October 2018

फेन्सी ड्रेस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यमों से करेंगे मतदान के लिए प्रेरित

फेन्सी ड्रेस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यमों से करेंगे मतदान के लिए प्रेरित

खण्डवा 24 अक्टूबर, 2018 - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने मतदाता जागरूकता के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व। इसी क्रम में सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी को निर्देष दिए कि वे वे सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजित करें। साथ ही पिंक बूथ का निर्माण किया जाये। इसके अलावा साईकिल रैली, जागरूकता रथ, वाॅल पेन्टिग, हस्ताक्षर अभियान, कला मण्डली, गम्मत निर्वाचन, नुक्कड़ नाटक, मेला आदि गतिविधियां आयोजित करंे। इसी तरह सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देष दिए कि सभी यात्री प्रतिक्षालयों में मतदाता जागरूकता संबंधी बैनर व पेम्पलेट लगाये जाये। मनरेगा अंतर्गत सभी मजूदरों को 28 नवम्बर मतदान दिवस पर मतदान किए जाने की शपथ दिलाई जाये। मतदान ध्वज मतदान मषाल रैली का आयोजन करें। खालवा ब्लाॅक में कोरकू एवं निमाड़ी बोली में मतदान की अपील के संदेष दिए जाये। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग व परियोजना अधिकारी एकीकृत महिला एवं बाल विकास को निर्देष दिए कि आषा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदान किए जाने हेतु चर्चा, शपथ, नारें एवं संकल्प पत्र भरवाये जाये, मतदान सखी बनाया जाये, व्यंजन एवं रंगोली प्रतियोगिता करें, बूथ लेवल पर महिला सम्मेलन का आयोजन , शौर्य दल का उपयोग स्वीप गतिविधियों में लिया जाये तथा प्रत्येक घर पर स्माइली बनाने का कार्य कराया जाये। उन्होंने आयुक्त नगर निगम व सभी नगर पालिका अधिकारियों को निर्देष दिए कि हाकर्स कार्नर पर बैनर, होर्डिंग तथा पेयजल टंकी पर मतदाता जागरूकता के संदेष दिये जाये, बलून के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाये, सभी पानी टेंकर पर मतदाता जागरूकता अपील के संदेष दिए जाये।
  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने जिला षिक्षा अधिकारी, सभी विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को निर्देष दिए कि वे बाल केबिनेट द्वारा मतदान हेतु शपथ का आयोजन किया जाये, फेन्सी ड्रेस, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायें, साक्षर भारत में मतदाता जागरूकता के अपील वाले पोस्टर , सभी शासकीय व अषासकीय स्कूलों में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाये। सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग आॅटो रैली का आयोजन, छात्रावासों एवं स्कूल के प्रवेष द्वार पर मतदाता जागरूकता बैनर तथा स्थानीय बोली में स्लोगन आदि गतिविधियां आयोजित की जाये। प्राचार्य एस.एन. काॅलेज एवं पाॅलीटेक्निक काॅलेज को निर्देष दिए कि वे सभी शासकीय व अषासकीय महाविद्यालयों में पोस्टर, पेम्पलेट, वाद-विवाद, निबंध, भाषण एवं स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित करें। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को निर्देष दिए कि गैस की टंकियों पर स्टीकर लगाए जायें, मिठाई के डिब्बों में मतदान की अपील के संदेष, राषन दुकानों में फ्लेक्स एवं बैनर लगाये जाये। डिस्ट्रिक्ट लीड बैंक मेनेजर को निर्देष दिए कि सभी ए.टी.एम., सभी कियोस्क सेंटर पर मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लेक्स बैनर लगाये जाये। वाणिज्यकर विभाग को निर्देष दिए कि स्थानीय सिनेमाघरो, खण्डवा लोकल केबल टी.व्ही. में नियमित रूप से मतदाता जागरूकता का संदेष प्रसारित करें।

No comments:

Post a Comment