AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 30 October 2018

गांधवा में नवविवाहिताओं व दादी-नानी के सम्मेलन में की मतदान की अपील

गांधवा में नवविवाहिताओं व दादी-नानी के सम्मेलन में की मतदान की अपील
स्वीप कार्यक्रम के तहत छैगांव में साईकिल रैली,खण्डवा में आॅटो रिक्षा रैली सम्पन्न



खण्डवा 30 अक्टूबर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम छैगांवमाखन में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा साईकिल रैली आयोजित कर नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही आगामी 28 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए भी मतदान करने की अपील की। इसके अलावा अमलपुरा में भी छात्राओं द्वारा रैली आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। ग्राम तिरन्दाजपुर में आंगनवाड़ी टीकाकरण केन्द्र पर आने वाली महिलाओं को आगामी 28 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए शपथ दिलाई। इसी प्रकार खण्डवा शहर में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए आॅटो रैली आयोजित की गई, जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने वाले नारे के माध्यम शहर के विभिन्न मार्गो में जाकर आगामी 28 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए प्रेरित किया। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग के गांधवा सेक्टर स्तर पर आयोजित दादी नानी व नवविवाहिता सम्मेलन में उपस्थित महिलाओं को आगामी 28 नवम्बर को अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र में जाकर मतदान करने की समझाइष सेक्टर सुपरवाइजर द्वारा दी गई।

No comments:

Post a Comment