AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 October 2018

मतदान दलों का प्रषिक्षण आज से 28 अक्टूबर तक

मतदान दलों का प्रषिक्षण आज से 28 अक्टूबर तक
प्रथम प्रषिक्षण में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्रमांक 1 होंगे शामिल 

खण्डवा 24 अक्टूबर, 2018 - आगामी विधानसभा निर्वाचन को कुषलता पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देष्य से मतदान दलों को चुनाव संबंधी आवष्यक प्रषिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रषिक्षण को देने के लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि इस प्रथम प्रषिक्षण में विधानसभा निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को प्रषिक्षण दिया जायेगा। जिले के सभी एसडीएम को प्रषिक्षण केन्द्रों पर एलसीडी प्रोजेक्टर तथा आवष्यक फर्नीचर की व्यवस्था करने के निर्देष दिए गए है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग सत्रों में आयोजित किया जायेगा। यह प्रषिक्षण 25 से 28 अक्टूबर तक दो पारियों में प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि द्वितीय प्रषिक्षण बाद में आयोजित किया जायेगा, जिसमें सभी मतदान अधिकारी प्रषिक्षण लेंगे। 
विधानसभा क्षेत्र मांधाता के लिए प्रषिक्षण का प्रभारी, कन्या महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ. विनय जैन को बनाया गया है। यह प्रषिक्षण मास्टर टेªनर श्री समीर दीक्षित, श्री दीपक ओझा, श्री शब्बीर हसन बोहरा, श्री एस.एस. ठाकुर, श्री आर.सी. शुक्ला, डाॅ. शरद शर्मा, श्री पी.सी. सोनी, डाॅ. सुरेष मालवीया, डाॅ. नीरज दीक्षित व श्री संजीव श्रीवास्तव के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुनासा में दिया जायेगा। इसी प्रकार हरसूद विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को यह प्रषिक्षण शासकीय महाविद्यालय हरसूद में दिया जायेगा। प्रषिक्षण का प्रभारी कन्या महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डाॅ. कुलदीप सिंह फरे को बनाया गया है। यह प्रषिक्षण मास्टर टेªनर श्री आर.एस. सिसौदिया, डाॅ. एच.एस. जामोद, श्री अखिलेष वर्मा, डाॅ. एच.एल. मरावी, श्री वीरभद्रसिंह तोमर, श्री केषव पाराषर के द्वारा दिया जायेगा।
इसी तरह खण्डवा विधानसभा के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डवा में यह प्रषिक्षण दिया जायेगा। इस प्रषिक्षण का प्रभारी शासकीय षिक्षा महाविद्यालय के डाॅ. उमेष अग्रवाल को बनाया गया। मास्टर ट्रेनर डाॅ. सुषीला गायकवाड़, श्री अयूब खान, डाॅ. विवेक केषरे, डाॅ. शकून मिश्रा, डाॅ. आर.के. यादव, डाॅ. ललिता गोयल, डाॅ. अर्चना मुजमेर, डाॅ. सुनिता कविष्वर, डाॅ. इन्दुबाला सिंह, श्री प्रो. पी. के. पाटिल, डाॅ. रेखा गुंजन व श्री जोगेन्द्र बाथरी द्वारा यह प्रषिक्षण दिया जायेगा। इसी तरह पंधाना विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को शासकीय उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंधाना में दिया जायेगा। यह प्रषिक्षण एस.एन. काॅलेज खण्डवा डाॅ. व्ही. एस. देवड़ा के साथ साथ मास्टर ट्रेनर श्री प्रदीप चैरे, श्री राजेष तिवारी, श्री शेख मोहम्मद, डाॅ. एस.के. गोयल, डाॅ. वाय.के. शुक्ला एवं श्री नीतिष लाड़ द्वारा दिया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment