AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 October 2018

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

खण्डवा 23 अक्टूबर, 2018 - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले व पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र ने मंगलवार को खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देष दिए कि विधानसभा निर्वाचन की आदर्ष आचरण संहिता का सभी पालन सुनिष्चित करें। कलेक्टर श्री गढ़पाले व पुलिस अधीक्षक श्रीमती मिश्र ने इस दौरान प्राथमिक शाला भवन बलियापुर, प्राथमिक भवन शाला मातपुर, शासकीय उ.मा.वि. कालमुखी तथा प्राथमिक शाला भवन पिपल्या पुनासा का दौरा किया तथा इन मतदान केन्द्रों में रेम्प निर्माण, प्रकाष व्यवस्था, शौचालय व पेयजल की व्यवस्था के संबंध में आवष्यक निर्देष दिए। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने इस दौरान विभिन्न ग्रामों के पचंायत सचिवों से कहा कि मतदान कराने के लिए आने वाले मतदान दलों की गांव में रूकने के लिए व्यवस्था करें, ताकि मतदान दलों को कोई परेषानी न हो। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करें तथा प्रयास करें कि गांव में अधिक से अधिक लोग मतदान दिवस पर मतदान के दिन मतदान कर सके। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने बलियापुर स्कूल के बच्चों से विभिन्न सवाल कराये तथा उनके शैक्षणिक स्तर का परीक्षण किया। ग्राम मातपुर में उन्होंने बच्चों को वितरित किए जाने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को परखा। 

No comments:

Post a Comment