AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 22 October 2018

व्यय अनुवीक्षण हेतु गठित स्थैतिक निगरानी टीम में संषोधन आदेष जारी

व्यय अनुवीक्षण हेतु गठित स्थैतिक निगरानी टीम में संषोधन आदेष जारी

खण्डवा 22 अक्टूबर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन 2018 में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए स्थैतिक निगरानी टीम का गठन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढपाले ने बताया कि स्थैतिक निगरानी दल मुख्य मार्गो तथा जिले एवं राज्य की सीमाओं पर चेक पोस्ट बनायेंगी और अपने क्षेत्र में अवैध शराब एवं संदेहास्पद वस्तुओं इत्यादि की आवाजाही पर निगरानी रखेगी और सभी कार्यवाही की वीडियोग्राफी करेंगी जिसकी डी.वी.डी. संबंधित लेखा दल को उपलब्ध करायेंगी। यह टीम निर्वाचन की घोषणा की तारीख से लेकर मतदान की समाप्ति तक कार्य करेंगी। स्थैतिक निगरानी दल प्रतिदिन की गई कार्यवाही को निर्धारित प्रपत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत करेंगे। 
जारी संषोधित आदेष में जिन अधिकारियों को स्थैतिक निगरानी टीम में शामिल किया गया है। इनके साथ 1-1 वीडियोग्राफर व पुलिस अधिकारियों का दल शामिल रहेगा। मांधाता विधानसभा क्षेत्र के पामाखेड़ी चेक पोस्ट पर वनपाल श्री प्रेमसिंह दाहिया, सुलगांव के लिए उप वनक्षेत्रपाल श्री रणजीत जमरे, मोरटक्का चेक पोस्ट के लिए वनपाल श्री सालिगराम प्रजापति व नादिया खेड़ा चेक पोस्ट के लिए वन क्षेत्रपाल श्री डी.पी. बरकडे़ को तैनात किया गया है। इसी तरह हरसूद विधानसभा क्षेत्र के नागोत्तर चेक पोस्ट पर उप वनक्षेत्रपाल श्री पन्नालाल मालवीय, आंवलिया चेक पोस्ट पर उप वनक्षेत्रपाल श्री भगवानसिंह पाचोरे व बोथिया फाटा चेक पोस्ट के लिए नायब तहसीलदार श्रीमती अनामिका सिंह को तैनात किया गया है। इसके अलावा खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए रूधी चेक पोस्ट पर उप वनक्षेत्रपाल श्री विनोद रायकवार, नागचून चेक पोस्ट के लिए मंडी निरीक्षक श्री हरेसिंह सोलंकी व सिहाड़ा चेक पोस्ट के लिए नायब तहसीलदार श्री वीरेन्द्र कुमार सेनानी को तैनात किया गया है। इसी प्रकार पंधाना विधानसभा क्षेत्र के रोषिया फाटा चेक पोस्ट पर वनपाल श्री शंकर सिंह चैहान को, कटी घाटी चेक पोस्ट के लिए उप वनक्षेत्रपाल श्री विजय सोनी व बोरखेड़ा चेक पोस्ट के लिए वनपाल श्री रामकुमार यादव को तैनात किया गया है। 

No comments:

Post a Comment