AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 29 October 2018

निर्वाचन खण्डवा एप का उपयोग कर नागरिक ले सकते है मतदान की जानकारी

निर्वाचन खण्डवा एप का उपयोग कर नागरिक ले सकते है मतदान की जानकारी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने दी मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी

खण्डवा 29 अक्टूबर, 2018 - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी दी कि निर्वाचन खण्डवा‘‘ एप तैयार कराया गया है, जिसमें खण्डवा जिले की निर्वाचन संबंधी समस्त जानकारी, सभी आंकड़े, सभी मतदान केन्द्र भवनों के फोटो, मतदान केन्द्र जाने का मार्ग सहित बहुत सी जानकारी उपलब्ध है। साथ ही इस एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति या अधिकारी कर्मचारी आमसभा व रैलियों की अनुमति निर्धारित मार्ग आदि की जानकारी भी प्राप्त कर सकता है। कोई भी व्यक्ति इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि आगामी 2 नवम्बर को निर्वाचन अधिसूचना जारी होगी तथा आगामी 9 नवम्बर तक प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अपने-अपने कार्यालय में नाम निर्देषन पत्र प्रातः 11 बजे से 3 बजे के मध्य प्राप्त किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि नाम निर्देषन पत्र जमा करते समय कक्ष में केवल उम्मीदवार तथा 4 अन्य व्यक्ति ही उपस्थित रह सकेंगे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देष पर निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को संषोधित प्रारूप 26 में शपथ पत्र देना होगा।  बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र व सहायक कलेक्टर डाॅ. सौरभ सोनवणे सहित जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि वर्तमान में दण्ड प्रक्रिया संहिता की विभिन्न धाराओं में अब तक 6291 व्यक्तियों से अंतरिम बंधपत्र निष्पादित कराये गए है तथा 4867 व्यक्तियों से अंतिम बंधपत्र निष्पादित कराये गए है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन हेतु उपयोग में ली जाने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मषीन का प्रथम रेंडमाइजेषन गत दिनों को किया जा चुका है एवं मषीन विधानसभा क्षेत्रवार स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित कर निर्वाचन आयोग के ईटीएस साफ्टवेयर में दर्ज कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मतदान दलों एवं माइक्रो आॅब्जर्वर का प्रथम प्रषिक्षण गत दिनों सम्पन्न हो चुका है। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि निर्वाचन प्रचार प्रसार हेतु उपयोग मे लिए जाने वाले वाहनों को अनुमति प्रदान किए जाने के लिए जिला स्तर पर अपर कलेक्टर को नियुक्त किया गया। साथ ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत उक्त अनुमति संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्रवार दिव्यांग मित्र भी बनाए गए है। साथ ही उन्होंने पिंक बूथों पर महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जायेगी। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने के लिए परिवहन की व्यवस्था भी की जायेगी। 
बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि जिला स्तर से जारी अनुमति के लिए हल्के हरे रंग का कागज तथा विधानसभा स्तर से जारी की जाने वाली अनुमति के लिए हल्के पीले रंग का कागज उपयोग में लिया जायेगा तथा अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं के लिए वाहन की अनुमति जिला स्तर से सफेद रंग के कागज में दी जायेगी। उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 3-3 फ्लाईंग स्काॅड, वीडियो सर्विलेंस टीम तथा वीडियो व्हीविंग टीम बनाई जाकर जिला ई-गवर्नेस सोसायटी खण्डवा कार्यालय में व्यय लेखा अनुवीक्षण कक्ष नियत कर 24 घंटे क्रियाषील नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के लिए गठित उड़नदस्ता टीम द्वारा गत 28 अक्टूबर तक लगभग 4 लाख 41 हजार रू. नगदी जप्त की गई, जिसका निराकरण जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा विधिवत सुनवाई उपरांत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि माह अगस्त से अवैध हूटर एवं सायरन लगे वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत निरंतर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि न्यायालय जिला दण्डाधिकारी से 20 आदतन अपराधियों को एक वर्ष के लिए जिला बदर घोषित किया गया है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र ने मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 1160 शस्त्रों में से अब तक 1107 शस्त्र संबंधित थानों में जमा किए जा चुके है तथा 47 शस्त्र बैंक सुरक्षा इत्यादि में लगे होने के कारण उन्हें छूट प्रदान की गई है तथा वर्तमान में केवल 6 शस्त्र जमा किए जाना शेष है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 10 चेकपोस्ट बनाए गए है, जिसमें नागोतार, रोषियाफाटा, लिंगी फाटा, बोरखेड़ा, आंवलिया, बोथियाफाटा, पामाखेड़ी, मोरटक्का , सुरगांव व नांदियाखेड़ा शामिल है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा अब तक 747 प्रकरण पंजीबद्ध कर 1715 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिर, 24608 किलोग्राम महुआ लाहन, 524 बल्क लीटर देषी मदिरा, 48 बल्क लीटर विदेषी मदिरा तथा 123 बल्क लीटर बीयर जप्त की गई तथा 2 दोपहिया वाहन भी जप्त किए गए है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा 14 आदतन अपराधियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 122 के अंतर्गत कार्यवाही कर 1 वर्ष के लिए बाउंड ओव्हर किया गया है।

No comments:

Post a Comment