AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 29 October 2018

सभी कार्यालय अवकाष के दिनों में खुले रखें

सभी कार्यालय अवकाष के दिनों में खुले रखें
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देष

खण्डवा 29 अक्टूबर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यालय अवकाष के दिनों में खुले रखें। साथ ही कम से कम एक जिम्मेदार कर्मचारी हर कार्यालय में आवष्यक रूप से उपस्थित रहे, ताकि निर्वाचन संबंधी आवष्यक डाक समय सीमा में कार्यालय में प्राप्त की जा सके। यह निर्देष कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने कार्यालय की वीडियोग्राफी करा लें ताकि आचार संहिता के उल्लंघन से बचा जा सके। साथ ही अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी अवगत करायें। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। सभी एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारी अपने अपने स्तर से मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करते रहे, ताकि आगामी 28 नवम्बर को अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेें। उन्होंने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा तहसीलदारों से भी कहा कि वे भी मतदाता जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे मतदान केन्द्रों पर रैम्प व्यवस्था व शौचालय व्यवस्था सुनिष्चित कर लें, ताकि मतदान करने आयें बुर्जुग व दिव्यांग मतदाताओं को कोई परेषानी न हो। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, सहायक कलेक्टर डाॅ. सौरभ सोनवणे सहित विभिन्न जिला अधिकारीगण मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि सरकारी निर्माण कार्यो में लगे मजदूरों को संकल्प दिलाया जायें कि आगामी 28 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान अवष्य करें। उन्होंने जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देष दिए कि सभी सरकारी कार्यालय व काॅलोनी में डेंगू बीमारी से निपटने के लिए लार्वा नष्ट करने के लिए विषेष अभियान चलाकर उन्हें नष्ट किया जाये। उन्होंने अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी व जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिए कि स्कूली बच्चों के आॅटो में जाली लगाए ताकि दुघर्टना से बचा जा सके। इस दौरान बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मण्डी सचिव को निर्देष दिए कि खण्डवा मण्डी में पानी की पर्याप्त व्यवस्था करें। मतदाता जागरूकता संबंधी बेनर लगाने के भी निर्देष दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि उड़नदस्ता टीम एवं स्थैतिक निगरानी टीम द्वारा जो राषि वसूली जाएगी वह कोषालय में जमा करायें। 

No comments:

Post a Comment