AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 27 October 2018

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने विशेष पुलिस अधिकारियों के प्रषिक्षण में दिए आवष्यक निर्देष

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने विशेष पुलिस अधिकारियों के प्रषिक्षण में दिए आवष्यक निर्देष


खण्डवा 27 अक्टूबर, 2018 - आगामी विधानसभा निर्वाचन को शांतिपूर्वक सम्पन्न करने के लिए पुलिस बल व अर्द्ध सैनिक बल के सहयोग के लिए जिले में विषेष पुलिस अधिकारी के रूप में वनरक्षकों, व कोटवारों को तैनात किया जायेगा। इन विषेष पुलिस अधिकारियों को गौरीकुंज सभागृह में एक दिवसीय प्रषिक्षण दिया गया। इस प्रषिक्षण षिविर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने सभी उपस्थित कोटवार व वनरक्षक को आवष्यक निर्देष देते हुए कहा कि सभी अपने दायित्वों का दृढता के साथ़, तटस्थ रहकर मुस्तेदी से अपने कत्र्तव्य का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर तैनाती के समय मतदान केन्द्र के आसपास सुनिष्चित कर ले कि किसी राजनीतिक दल द्वारा मतदान केन्द्र से 200 मीटर की सीमा में कोई प्रचार प्रसार तो नही किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी विषेष पुलिस अधिकारी निष्पक्ष रहकर ड्यूटी सम्पन्न करें। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए आने वाले दिव्यांगजनों, गर्भवती महिलाओं व वृद्धजनों व बीमार मतदाताओं को कोई परेषानी न हो यह ध्यान रखा जाये। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र पर सभी आवष्यक व्यवस्था की जायेगी, मतदान दल के सदस्यों को भोजन, पानी, लाईट व आवष्यक दवाईयों की व्यवस्था भी की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने बताया कि शहरी क्षेत्र खण्डवा में 10 पिंक बूथ बनाए गए और नगरीय क्षेत्र में 2-2 पिंक बूथ बनाए गए है वहां उन पिंक बूथ पर सभी दल के सदस्य महिला रहेगी। महिला सुरक्षा कर्मी निर्भीक होकर अपनी ड्यूटी करें। विषेष पुलिस अधिकारी नियमित रूप से मतदान केन्द्र के आसपास घूमकर नियमित रूप से देखते रहे कि कोई पार्टी विषेष प्रचार प्रसार तो नही किया जा रहा। यदि मतदान केन्द्र पर अधिक कतार लगी है तो पीठासीन अधिकारी को भी अवगत कराये ताकि समय पर मतदान सम्पन्न हो सके। सायं 5 बजे कतार में लगे सभी मतदाताओं को पर्ची वितरित कर दी जाये, ताकि कतार में लगे सभी लोग मतदान कर सकें। उन्होंने बताया कि दिव्यांग यदि मतदान के लिए आए तो व्हील चेयर की आवष्यकता है तो उन्हें मतदान केन्द्र तक पहुचाने की व्यवस्था की जायेगी। उल्लेखनीय है कि खण्डवा जिले में पुलिस के सहयोग के लिए विषेष पुलिस अधिकारी के रूप में 347 वनरक्षक व 953 कोटवारों की नियुक्ति की गई है। इन नियुक्त कोटवारों में से 163 कोटवार अनुविभाग पंधाना के, 342 अनुभाग खण्डवा के, 207 अनुभाग पुनासा के एवं 241 अनुभाग हरसूद के कोटवार शामिल हुए। प्रषिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह तारणेकर सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment