AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 25 October 2018

7 अपराधियों से बंधपत्र भरवाने के आदेष

7 अपराधियों से बंधपत्र भरवाने के आदेष

खण्डवा 25 अक्टूबर, 2018 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने जिले के कुल 7 अपराधियों को इस आषय का बंध पत्र भरवाकर कर 3 दिवस में प्रस्तुत करने के आदेष जारी किये कि ‘‘भविष्य में वह किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में लिप्त नहीं रहेगा।‘‘ इनमें 6 अपराधियों को माह में एक दिन तथा एक अपराधी को हर माह में दो दिन नजदीकी थाने में उपस्थिति दर्ज कराने के आदेष दिए गए है। जिन 6 अपराधियों को माह में एक दिन नजदीकी थाने में उपस्थिति दर्ज कराने के आदेष दिए गए है, उनमें सिंधु उर्फ शेरू पिता अहमद निवासी ग्राम लुन्हार, अजय उर्फ अज्जु पिता छेदसिंह राजपूत निवासी ब्रम्हपुरी वार्ड ओंकारेष्वर, मनोज पिता गोविंद मालवीय निवासी ग्राम जावर, दीनु पिता द्वारकाप्रसाद यादव निवासी ग्राम जावर, लवकुष पिता राजसिंह राजपूत निवासी ग्राम रोहणी एवं मनोज पिता बुधन निवासी ग्राम सिंगोट शामिल है। इसी तरह एक अन्य अपराधी पप्पू उर्फ अमृतलाल पिता कालूराम जायसवाल निवासी पुरनी की आपराधिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुये उसे इस आषय का बंध पत्र भरवाकर कर 3 दिवस में प्रस्तुत करने के आदेष जारी किये कि ‘‘भविष्य में वह किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में लिप्त नहीं रहेगा।‘‘ आदेष जारी होने की तिथि से आगामी 1 वर्ष तक संबंधी अपराधी को प्रत्येक माह में दो बार माह के प्रथम एवं तृतीय सोमवार को प्रातः 11 बजे नजदीकी थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना होगी। उल्लेखनीय है कि यह कार्यवाही इन अपराधियों की आपराधिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुये पुलिस अधीक्षक की अनुषंसा पर की गई है। 

No comments:

Post a Comment