AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 October 2018

सभी के लिए बहु उपयोगी रहेगा ‘‘निर्वाचन खण्डवा‘‘ एप

सभी के लिए बहु उपयोगी रहेगा ‘‘निर्वाचन खण्डवा‘‘ एप

खण्डवा 24 अक्टूबर, 2018 - जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा ‘‘निर्वाचन खण्डवा‘‘ एप तैयार कराया गया है। यह एप न केवल निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों के उपयोग में आयेगा, बल्कि साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा आम मतदाताओं के लिए भी बहु उपयोगी सिद्ध होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि ‘‘निर्वाचन खण्डवा‘‘ एप हिन्दी एवं अंगे्रजी दोनों भाषाओं में संचालित किया जा सकता है। इस एप के माध्यम से कोई भी मतदाता अपने मतदान केन्द्र का रास्ता, मतदान केन्द्र की घर से दूरी, मतदाता सूची में अपना नाम की जानकारी तथा अपने क्षेत्र के बी.एल.ओ., पटवारी, रोजगार सहायक, अपने क्षेत्र का सेक्टर आॅफिसर्स की जानकारी तो पा ही सकता है, साथ ही अपनी वोटर स्लिप की जानकारी ले सकता है, अपने मतदान केन्द्र का फोटो देख सकता है, गत विधानसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिषत क्या था यह जान सकता है, मतदान केन्द्र में कुल कितने पुरूष एवं महिला मतदाता पंजीबद्ध है, यह जानकारी ले सकता है।
 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने बताया कि निर्वाचन में कितने अभ्यार्थी इस बार चुनाव लड़ रहे है यह जानकारी भी कोई भी व्यक्ति प्राप्त कर सकता है। मतदान से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों को यह जानकारी इस एप के माध्यम से हर समय उपलब्ध रहेगी कि किस मतदान केन्द्र पर मतदान का अद्यतन प्रतिषत कितना हो चुका है, मतदान केन्द्र पर माॅकपोल हुआ कि नहीं यह भी इस एप के माध्यम से अधिकारी जान सकेगे। श्री गढ़पाले ने बताया कि विभिन्न राजनीतिक दलों व अभ्यार्थियों को दी जाने वाली अनुमतियां इस एप पर आॅनलाइन उपलब्ध रहेगी। कोई भी अधिकारी किसी आम सभा के दौरान इस एप के माध्यम से यह भी देख सकता है कि संबंधित आम सभा की अनुमति ली गई है अथवा नहीं। यह एप सेक्टर अधिकारियों के लिए भी अत्यधिक उपयोगी सिद्ध होगा क्योंकि इस एप के माध्यम से उन्हें अपने क्षेत्र के एक-एक मतदान दल की हर गतिविधि की जानकारी मिलती रहेगी। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि ‘‘निर्वाचन खण्डवा‘‘ एप गूगल प्ले स्टोर पर निःषुल्क उपलब्ध है कोई भी व्यक्ति इसे डाउनलोड कर उपयोग में ले सकता है। 

No comments:

Post a Comment