AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 26 October 2018

सभी मतदान अधिकारी स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से मतदान सम्पन्न करायें

सभी मतदान अधिकारी स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से मतदान सम्पन्न करायें
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने हरसूद के प्रषिक्षण में दिए निर्देष

खण्डवा 26 अक्टूबर, 2018 - आगामी 28 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान सम्पन्न होगा। विधानसभा निर्वाचन को व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दलों को प्रषिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने शुक्रवार को हरसूद में आयोजित प्रषिक्षण में पहुंचकर वहां प्रषिक्षण ले रहे मतदान अधिकारियों व पीठासीन अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराये। उन्होंने कहा कि यह सुनिष्चित किया जाये कि मतदाता को मतदान करने में कोई परेषानी न आये तथा गांव के सभी मतदाता निर्भिक होकर अपनी पसंद के प्रत्याषी के पक्ष में मतदान कर सके। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, रिटर्निंग अधिकारी हरसूद तथा एसडीएम श्री जगदीष मेहरा सहित विभिन्न अधिकारी भी मौजूद थे। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस दौरान पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों से मतदान प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न प्रष्न पूछे। उन्होंने सभी से कहा कि मतदान के दिन सबसे पहले सुबह मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति में माॅकपोल सम्पन्न कराये। उन्होंने कहा कि निःषक्त एवं वृद्ध मतदाताओं को मतदान में कोई परेषानी न हो यह सुनिष्चित किया जाये। साथ ही प्रयास किया जाये कि वृद्ध मतदाताओं का मतदान केन्द्र पर स्वागत हो तथा वृद्ध व निःषक्त मतदाताओं को मतदान के लिए लाइन में न लगना पड़े इसके लिए उनके बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन कोई भी परेषानी आने पर अपने सेक्टर अधिकारी को तुरंत सूचित करें ताकि समस्या का समय रहते निराकरण किया जा सके। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स ने उपस्थित पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया की बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मास्टर टेªनर्स ने मतदान दलों के मतदान केन्द्र तक पहुंचने से लेकर मतदान सम्पन्न होने तक की पूरी प्रक्रिया विस्तार से समझायी। प्रषिक्षण में बताया गया कि निर्वाचन का कार्य पूरी गंभीरता के साथ निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषों का पालन करते हुए सम्पन्न कराये। इस दौरान मतदान दलों में शामिल अधिकारी कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर्स ने ईवीएम, वीवीपैट मषीन , वेलिट यूनिट कन्ट्रोल यूनिट के संचालन की प्रक्रिया भी समझायी। प्रषिक्षण के दौरान मतदान से पूर्व माॅकपोल सम्पन्न कराने के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

No comments:

Post a Comment