AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 October 2018

खण्डवा शहर में बनाए जायेंगे 10 पिंक बूथ

खण्डवा शहर में बनाए जायेंगे 10 पिंक बूथ
पीठासीन अधिकारी सहित सभी मतदान अधिकारी होंगी महिलाएं 

खण्डवा 23 अक्टूबर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन के लिए आगामी 28 नवम्बर को मतदान सम्पन्न होगा। इस दौरान स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी आवष्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुछ मतदान केन्द्रों को पिंक बूथ के रूप में चिन्हित किया जा रहा है। इन पिंक बूथ पर पीठासीन अधिकारी सहित सभी मतदान अधिकारी के रूप में महिलाओं की ड्यूटी लगाई जायेगी। उन्होंने बताया कि खण्डवा शहर में कुल 10 मतदान केन्द्रों को पिंक बूथ के रूप में तैयार किया जा रहा है। 
जिन मतदान केन्द्रों को पिंक बूथ के रूप में चयनित किया गया है उनमें मतदान क्रमांक 163 अम्बेडकर वार्ड स्थित शासकीय बी.आर. मण्डलोई कृषि महाविद्यालय, मतदान क्रमांक 288 पाॅलिटेक्निक काॅलेज का कमरा नम्बर 5, मतदान क्रमांक 290 स्काॅलर डेन स्कूल का कमरा नम्बर 6, मतदान क्रमांक 149 शासकीय जनपद पंचायत कार्यालय, मतदान क्रमांक 195 परोपकारणी कन्या शाला के पूर्व भाग में स्थित कक्ष, मतदान क्रमांक 222 माखनलाल चतुर्वेदी कन्या महाविद्यालय, मतदान क्रमांक 233 जनता उ.मा.वि. स्थित मतदान केन्द्र, मतदान क्रमांक 130 सेंट जोसेफ स्कूल कमरा नम्बर 4, मतदान क्रमांक 154 उपसंचालक पषु चिकित्सा सेवा के कार्यालय तथा मतदान क्रमांक 138 सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय स्थित मतदान केन्द्र शामिल है। 

No comments:

Post a Comment