AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 30 October 2018

अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान सुनिष्चित करायें

अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान सुनिष्चित करायें
सेक्टर अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने दिए निर्देष

खण्डवा 30 अक्टूबर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयारियों की दृष्टि से जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर अधिकारियों नियुक्ति की गई है। ये सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में आगामी 28 नवम्बर को स्वतंत्र निष्पक्ष मतदान सुनिष्चित करायेंगे। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिले के सेक्टर अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने उन्हें निर्देष दिए कि वे अपने सेक्टर के मतदान केन्द्रों में मतदान के दिन स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान सुनिष्चित करायें। बैठक में उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी मतदान के दिन लगातार दौरा करें तथा कही से किसी भी घटना की सूचना मिलने पर तुरंत पहुंचे और समस्या का समाधान करायें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने बैठक में कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी मतदान से पूर्व भी अपने क्षेत्र का दौरा करें तथा भ्रमण के दौरान ग्रामीणों के साथ बैठकर चर्चा करें। भ्रमण के दौरान गांव के कोटवार, आंगनवाडी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव से भी मिले तथा उनसे भी गांव से संबंधित जानकारी प्राप्त करें। उनके द्वारा बताई गई कोई भी समस्या के निदान के लिए अपने रिटर्निंग अधिकारी से भी बात करें। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देष दिए कि मतदान केन्द्र के आसपास स्थित हेण्डपम्प प्राथमिकता के आधार पर तत्काल दूरस्थ कराए जायें। उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देष दिए कि मतदान केन्द्रों के रैम्प व्यवस्था दूरस्थ करें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने कहा कि सेक्टर अधिकारियों से उनके क्षेत्र में सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही की जानकारी लेने को भी कहा। इस दौरान किसी शासकीय भवन पर सम्पत्ति विरूपण पाया जाये तो उसे तुरंत मिटवायें। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी उनके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई पुस्तिका का अच्छी तरह अध्ययन करें तथा अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के पहुंच मार्गो पर भ्रमण कर देख लें, जहां मरम्मत की आवष्यकता हो वहां मार्ग की मरम्मत करायें। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी निर्वाचन के दौरान निष्पक्ष व निडर होकर कार्य करें। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की घटना होने पर तुरंत उसकी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करायें। 

No comments:

Post a Comment