AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 October 2018

ईवीएम मषीन का प्रथम रेण्डमाइजेषन सम्पन्न

ईवीएम मषीन का प्रथम रेण्डमाइजेषन सम्पन्न

खण्डवा 23 अक्टूबर, 2018 - आगामी 28 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान के लिए तैयारियां जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को ईवीएम मषीन का प्रथम रेण्डमाइजेषन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, सहायक कलेक्टर डाॅ. सौरभ सोनवणे, सभी रिटर्निंग आॅफिसर्स सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इस दौरान कलेक्टर श्री गढ़पाले ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि यदि किसी को भी आचार संहिता या वीवीपैट मषीन संचालन आदि के बारे में जानकारी लेना हो तो, इसके लिए अलग से प्रषिक्षण भी दिया जा सकता है।  इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नागेन्द्र ने रेण्डमाईजेषन की प्रक्रिया के बारे में उपस्थित प्रतिनिधियों को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्हांेने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि आमसभा, नुक्कड़ नाटक, हेलीपेड जैसे कार्यक्रमों के लिए अनुमति रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से ले सकते है। 

No comments:

Post a Comment