AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 22 October 2018

फरार अरोपी की सूचना देने पर, मिलेगा 4 हजार रू. का ईनाम

फरार अरोपी की सूचना देने पर, मिलेगा 4 हजार रू. का ईनाम

खण्डवा 22 अक्टूबर, 2018 - पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र ने थाना कोतवाली में विभिन्न अपराधों के पंजीबद्ध प्रकरणों के आरोपी खालिक पिता रफीक टाउ निवासी बांग्लादेष घासपुरा पर 4 हजार रूपये का ईनाम देने की उद्घोषणा की है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो इस फरार आरोपी को गिरफ्तार करायेगा या ऐसी सूचना देगा, जिससे ये आरोपी गिरफ्तार हो सके उसे यह पुरूस्कार दिया जायेगा। श्रीमती रूचिवर्धन ने बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा। ईनाम देने के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक खण्डवा का रहेगा। आरोपी के संबंध में कोई भी व्यक्ति, पुलिस कन्ट्रोल रूम खण्डवा के दूरभाष क्रमांक 0733-2222690, थाना प्रभारी कोतवाली के दूरभाष क्रमांक 0733- 2224101 व नगर पुलिस अधीक्षक खण्डवा के मोबाइल नम्बर 9479994703 पर सूचना दे सकता है।

No comments:

Post a Comment