AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 19 February 2020

सिंगाजी विद्युत परियोजना में 497.7 लाख यूनिट बिजली का रिकार्ड उत्पादन हुआ

सिंगाजी विद्युत परियोजना में 497.7 लाख यूनिट बिजली का रिकार्ड उत्पादन हुआ

खण्डवा 19 फरवरी, 2020 -  मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी ने अपने पुराने सभी उत्पादन रिकार्डों को पीछे छोड़ते हुए 18 फरवरी को 1099.7 लाख यूनिट दैनिक ताप विद्युत उत्पादन कर नया कीर्तिमान बनाया है। यह अब तक का एक दिवसीय सर्वाधिक ताप विद्युत उत्पादन है। इसके पूर्व 25 मार्च 2019 को 1074.5 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया था। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने इस उपलब्धि पर पावर जनरेटिंग कम्पनी के पूरे स्टाफ को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना खण्डवा ने एक दिन में सर्वाधिक 497.7 लाख यूनिट बिजली का रिकार्ड उत्पादन किया। इसके अलावा पावर जनरेटिंग कम्पनी के अमरकण्टक ताप विद्युत गृह चचाई ने 50.6 लाख यूनिट, संजय गाँधी ताप विद्युत गृह विरसिंहपुर ने 289.6 लाख यूनिट, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारणी ने 261.8 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन किया। 

No comments:

Post a Comment