AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 21 February 2020

बोरगांव खुर्द में जिला स्तरीय कृषक प्रषिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

बोरगांव खुर्द में जिला स्तरीय कृषक प्रषिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

खण्डवा 21 फरवरी, 2020 - शासकीय उद्यान रोपणी बोरगांव खुर्द में गुरूवार को जिला स्तरीय कृषक प्रषिक्षण एवं प्रदर्षनी का आयोजन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा मुख्य आतिथि के रूप उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला पटेल ने की। इस अवसर पर विषिष्ठ अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री ओंकार पटेल भी मौजूद थे। उप संचालक उद्यानिकी श्री एम.एस. मुजाल्दा ने बताया कि इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में कृषकों को कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. यू.पी.एस. भदौरिया ने मृदा एवं मौसम विज्ञान से संबंधित जानकारियां दी। डॉ. सतीष परसाई ने उद्यानिकी फसलों में लगने वाले कीटों की पहचान एवं उनके नियंत्रण के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. एम. के. तिवारी ने फल एवं सब्जियों के विपणन उचित ढंग से कर अधिक लाभ अर्जित करने की जानकारियां दी। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रधान ने कृषि यंत्रीकरण के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. रष्मि शुक्ला ने फल एवं सब्जियों के परीक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण की तकनीकी जानकारियां दी। डॉ. एस.एस. चोरे ने जैविक खेती की उपयोगिता एवं महत्व तथा जैविक खेती कैसे करे के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर उपसंचालक उद्यान श्री मुजाल्दा ने कृषकों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम में आभार वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री टी.के. पवार ने माना।

No comments:

Post a Comment