AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 29 February 2020

2 मार्च से राजस्व अभिलेखों की नकल मिलेगी ऑनलाईन

2 मार्च से राजस्व अभिलेखों की नकल मिलेगी ऑनलाईन 

खण्डवा 29 फरवरी, 2020 - प्रदेष सरकार ने नागरिकों को उनके राजस्व अभिलेखों की छायाप्रति ऑनलाइन उपलब्ध कराने की सुविधा की सौगात दी है। यह कार्यक्रम प्रदेष में 2 मार्च से प्रारंभ होने जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि आयुक्त भू अभिलेख म.प्र. ग्वालियर के निर्देशानुसार भू-अभिलेख प्रति निर्धारित दरों पर भू-स्वामी को प्रदाय करने हेतु एमपी ऑनलाईन को प्राधिकृत सेवा प्रदाता नियुक्त किया गया है। इसके तहत वेब जीआईएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आम नागरिकों को शासन द्वारा निर्धारित दरों पर एमपी ऑनलाईन कियास्क द्वारा अभिलेख की प्रतिलिपियां प्रदाय करने हेतु अधिकृत किया गया है। इसका शुभारंभ 2 मार्च 2020 को मध्यप्रदेश के सभी जिलों में एमपी ऑनलाईन के सभी कियोस्क पर समारोहपूर्वक किया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment