AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 27 February 2020

समर्थन मूल्य पर गेहूं व चना उपार्जन हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि आज

समर्थन मूल्य पर गेहूं व चना उपार्जन हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि आज

खण्डवा 28 फरवरी, 2020 - रबी विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के साथ साथ चने के उपार्जन के लिए पंजीयन की कार्यवाही शुरू हो गई है। कृषि विभाग द्वारा जारी निर्देषों के अनुसार पंजीयन की यह कार्यवाही 28 फरवरी तक की जायेगी। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला ने जिले के गेंहू व चना उत्पादक किसानों से अपील की है कि वे अपना पंजीयन अवष्य करा लें। उन्होंने बताया कि जो किसान भाई गेहूं के लिए पंजीयन करा चुके है वे पंजीयन केन्द्र जाकर चने की फसल के लिए अपना पंजीयन करा लें। पंजीयन केन्द्रों के अलावा किसान भाई पंजीयन के लिए एमपी किसान एप, ई उपार्जन मोबाइल एप अथवा पब्लिक डोमेन ई पोर्टल का उपयोग कर सकते है। उन्होंने बताया कि सिकमी कृषक एवं वन पट्टाधिकारी किसानों के पंजीयन केवल इन पंजीयन केन्द्रों पर ही हो सकेंगे। श्री शुक्ला ने बताया कि किसान की भूमि व बोए गए रकबे की जानकारी ई गिरदावरी डाटा बेस से ली जायेगी, जिसमें पुनः सत्यापन की आवष्यकता नही होगी। अतः किसान भाई अपने रिकार्ड की पुष्टि ई गिरदावरी एप से कर लें, ताकि निर्धारित तिथि तक रिकार्ड सुधारा जा सके।

No comments:

Post a Comment