AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 22 February 2020

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने ट्रांसपोर्ट नगर की व्यवस्थाएं देखीं

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने ट्रांसपोर्ट नगर की व्यवस्थाएं देखीं

खण्डवा 22 फरवरी, 2020 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने शनिवार शाम को इंदौर रोड पर निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट नगर में संचालित कार्यो की प्रगति का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. षिवदयाल सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुषरे, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांषु सिंह,  एसडीएम श्री संजीव केषव पाण्डेय सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने नगर निगम आयुक्त व एसडीएम को निर्देष दिए कि ट्रांसपोर्ट नगर में जिन ट्रांसपोर्टस व मैकेनिकों को स्थापित किया जाना है उनकी तत्काल बैठक आयोजित करें तथा ट्रांसपोर्ट नगर का भी उन्हें अवलोकन कराये और उन्हें वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी दें। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने इस दौरान कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में पेयजल व्यवस्था के लिए पाइप लाइन तथा विद्युत व्यवस्था के लिए बिजली की लाइन डालने का कार्य भी त्वरित गति से पूर्ण कराया जाये। उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर में पुलिस चौकी स्थापित करने के लिए भी कहा। 
बायपास रोड निर्माण के संबंध में अधिकारियों की ली बैठक
इससे पूर्व कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने पुलिस अधीक्षक डॉ. षिवदयाल सिंह के साथ पुलिस कन्ट्रोल रूम में लोक निर्माण विभाग, नगर एवं ग्राम निवेष, राजस्व, पुलिस, नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर खण्डवा शहर के लिए प्रस्तावित बायपास रोड के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण को निर्देष दिए कि बायपास रोड निर्माण के लिए आवष्यक कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करें, ताकि बायपास रोड निर्माण को अंतिम रूप दिया जा सके। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुषरे, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांषु सिंह,  एसडीएम श्री संजीव केषव पाण्डेय सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment