AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 20 February 2020

जिला अस्पताल में नए-नए उपकरणों के आने से मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

जिला अस्पताल में नए-नए उपकरणों के आने से मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

खण्डवा 20 फरवरी, 2020 - जिला चिकित्सालय खंडवा में सीएसआर मद से विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल के प्रयासों से सीएसआर फण्ड से इन उपकरणों को क्रय करने के लिए राषि उपलब्ध हुई, जिससे अब जिले के मरीजों को काफी सुविधा उपलब्ध होने लगेगी। क्योंकि इन उपकरणों के अभाव में मरीजों को परेषानी होती थी। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में नाक-कान- गला रोगियों के लिए ईएनटी माइक्रोस्कोप आ गया है तथा आंखों की जांच करने के लिए यागलेजर स्लिट लेम्प भी आ गया है, जिससे नाक-कान- गला व नेत्र रोगियों के ऑपरेषन में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि इन अत्याधुनिक मशीनों के साथ जिला अस्पताल खण्डवा सर्व सुविधा युक्त बनेगा एवं मरीजों के ऑपरेषन खण्डवा में ही हो सकेंगे।


No comments:

Post a Comment