AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 22 February 2020

बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए आगे आयें

बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए आगे आयें
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने नागरिकों से की अपील

खण्डवा 22 फरवरी, 2020 -  बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है, जिसके कारण देष में हजारों बालक व बालिकाओं को समय के पूर्व ही पारिवारिक बंधनों में बांध कर माता पिता द्वारा उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जाता है। सरकार द्वारा इस कुरीति को समाज से पूर्णतः समाप्त करने के उद्देष्य से बाल विवाह निषेध अधिनियम लागू किया गया है। इस अधिनियम के अंतर्गत बाल विवाह करवाने वाले वर-वधू दोनों पक्षों के माता पिता, भाई बहन, अन्य पारिवारिक सदस्यों, विवाह करवाने वाले पंडित अथवा अन्य धर्मगुरू, विवाह में शामिल बाराती, घराती, बाजे वाले, घोड़े वाले, बाल विवाह से संबंधित विवाह पत्रिका छापने वाले प्रिटिंग प्रेस, हलवाई तथा बाल विवाह आयोजन से जुड़े सभी संबंधित व्यक्तियों पर कानूनी कार्यवाही की जाती है। 
      कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी पुत्री की शादी 18 वर्ष से कम उम्र में एवं पुत्र की शादी 21 वर्ष की आयु से कम उम्र में बिल्कुल न करें। उन्होंने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि ऐसे किसी भी विवाह कार्यक्रम में ना तो शामिल हों और ना ही अपनी सेवाएं देवें। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने विवाह कराने वाले धर्मगुरूओं तथा विवाह पत्रिका छापने वाली प्रिटिंग प्रेस के संचालकों को सचेत किया कि वे पहले यह सुनिष्चित कर लें कि वर वधु की आयु बाल विवाह की श्रेणी में तो नही आती है। पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही शादियों की चिट्ठी छापी जायें। यदि संभव हो तो वर वधु की जन्म तिथि भी पत्रिका में मुद्रित करें। उन्होंने अपील की है कि बाल विवाह संबंधी प्रकरणों की सूचना तत्काल कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग खण्डवा में अथवा उनके दूरभाष क्रमांक 0733-2222140 पर देवें। सूचनाकर्ता की जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखी जावेगी। 

No comments:

Post a Comment