AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 19 February 2020

जिला सहकारी बैंक के बड़े बकायादारों के विरूद्ध होगी कुर्की की कार्यवाही

जिला सहकारी बैंक के बड़े बकायादारों के विरूद्ध होगी कुर्की की कार्यवाही

खण्डवा 19 फरवरी, 2020 - पुनासा तहसील क्षेत्र में जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की 4 शाखाओं मूंदी, सुलगांव, कालमूखी व पुनासा के बड़े बड़े बकायादारों को समझाइष दी गई है कि वे बैंक का ऋण 29 फरवरी तक जमा करा दें, अन्यथा उनकी चल अचल सम्पत्ति जप्त कर कुर्की की कार्यवाही करते हुए ऋण वसूली की कार्यवाही की जायेगी। तहसीलदार पुनासा श्रीमती सीमा कनेष ने बताया कि मूंदी शाखा के 5 बड़े बकायादारों में मूंदी के सुरेन्द्र सिंह-भीमसिंह 4.42 लाख रू., श्रीमती ऋतु - शैलेन्द्र महोदय 1.44 लाख रू., ललिता बाई - बाबूलाल 1.48 लाख रू., लखनलाल - शंकर 1.65 लाख रू. व लखनलाल-मयाराम निवासी भादलीखेड़ा 2.85 लाख रू. शामिल है। 
तहसीलदार श्रीमती कनेष ने बताया कि केन्द्रीय सहकारी बैंक की पुनासा शाखा के बड़े बकायादारों में ग्राम बेटानी के दिनेष-गोपाल 5.04 लाख रू., ग्राम डांग के बलराम - बोन्दर 8.32 लाख रू., नंदाना के हरिप्रसाद-प्रताप 3.48 लाख रू. व रामनरेष जगराम 2.38 लाख रू. तथा रामदास - जयराम 8.07 लाख रू. शामिल है। इसके अलावा कालमूखी शाखा के बड़े बकायादारों में अजय राधेष्याम पर 8.59 लाख रू. बकाया है, जबकि मदन हजारी पर 6.95 लाख रू. बकाया है, राजकुमार रामलाल पर 5.67 लाख रू. बकाया है। कैलाष सिंह पर 4.74 लाख रू. बकाया है एवं जगदीष बाबूलाल पर 1.97 लाख रू. बकाया है। इसी तरह सुलगांव शाखा के बड़े बकायादारों में षिवषंकर गोपाल पर 3.87 लाख रू. बकाया है, राधेष्याम रामलाल पर  3.22 लाख रू. बकाया है, सुन्दरलाल सीताराम पर 4.44 लाख रू. बकाया है, जितेन्द्र कैलाष पर 5.83 लाख रू. बकाया है तथा मुकेष मुर्रार पर 5.53 लाख रू. बकाया है। 

No comments:

Post a Comment