AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 24 February 2020

परिवहन विभाग ने वाहनों की जांच में 75279 रू. का राजस्व वसूला

परिवहन विभाग ने वाहनों की जांच में 75279 रू. का राजस्व वसूला

खण्डवा 24 फरवरी, 2020 - अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीष बिल्लौरे ने बताया कि अवैध परिवहन माफियां एवं टेक्स डिफाल्टर वाहनों से बकाया वसूली के लिए सघन चैकिंग अभियान इन दिनों जारी है। इस अभियान के तहत सोमवार को यात्री बस, ट्रक, आयसर, ऑटोरिक्षा, टेªेक्टर ट्राली की चेकिंग की गई। इस दौरान 4 भारवाही वाहनों से 75279 रू. बकाया मोटरयान कर वसूल किया गया।
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री बिल्लौरे ने बताया कि इस दौरान दिव्यांग यात्रियों को यात्री बस में किराये में 50 प्रतिषत छूट दिये जाने के संबंध में लगभग 45 यात्री बसों को चेक किया गया। चैक किये गये यात्री बसों के चालक एवं परिचालको को दिव्यांग यात्रियों को किराये में 50 प्रतिषत छूट दिये जाने संबंधी पत्र दिया जाकर निर्देषित किया गया। साथ ही यात्री बसों में दिव्यांग यात्रियों के लिये आरक्षित  सीटों पर स्टीकर भी लगाये गय। दिव्यांग यात्री बस में किराये में छूट हुए बस पास जिला परिवहन कार्यालय में भी आकर बनवा सकते है। इस हेतु उन्हें आधार कार्ड की फोटोप्रति, विकलांगता का प्रमाण पत्र की फोटोप्रति एवं 2 पासपोर्ट फोटो जिला परिवहन कार्यालय में जमा करना होगी। पूर्व में कार्यालय द्वारा विभिनन कैम्प के माध्यम से आवेदन प्राप्त कर दिव्यांग यात्रियों को बस पास उपलब्ध कराये गये है। 

No comments:

Post a Comment