AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 19 February 2020

प्रायवेट स्कूलों को मान्यता के लिए अब 27 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

प्रायवेट स्कूलों को मान्यता के लिए अब 27 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

खण्डवा 19 फरवरी, 2020 -  प्रदेश में संचालित प्रायवेट स्कूलों को शिक्षा का अधिकार कानून के अंतर्गत सत्र 2020-21 में नवीन मान्यता अथवा मान्यता नवीनीकरण के लिए मोबाईल एप्प से आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 27 फरवरी निर्धारित की गई है। इस संबंध में राज्य षिक्षा केंद्र की संचालक श्रीमती आइरीन सिंथिया ने सभी जिला कलेक्टर्स एवं जिला षिक्षा अधिकारियों को पत्र पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि प्रायवेट स्कूलों की नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण की समय सारणी के अनुसार प्रायवेट स्कूल, नवीन मान्यता अथवा जिन स्कूलों की पूर्व मान्यता शीघ्र समाप्त हो रही है, वे मान्यता नवीनीकरण के लिए मोबाईल एप्प से 27 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। संबंधित विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयकों द्वारा 12 मार्च तक स्कूलों का भौतिक सत्यापन कर ऑनलाईन निरीक्षण रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित करेंगे। वहीं जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्राप्त मान्यता आवेदनों का 30 मार्च तक निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा मान्यता आवेदन निरस्त दिनांक से 45 दिवस तक कलेक्टर के समक्ष अपील तथा स्कूल के आवेदन प्राप्ति के 15 दिवस तक कलेक्टर द्वारा अपीलीय आवेदनों का निराकरण किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment