AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 24 February 2020

जिला अस्पताल खण्डवा के मरीजों को अब मिलेंगी पहले से बेहतर सुविधाएं

जिला अस्पताल खण्डवा के मरीजों को अब मिलेंगी पहले से बेहतर सुविधाएं

खण्डवा 24 फरवरी, 2020 - जिला चिकित्सालय खण्डवा में सोमवार को कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल के अथक प्रयासों से जिला चिकित्सालय खण्डवा को 13 प्रकार के उपकरणों व मषीनों की सौगात मिली। इन उपकरणों के जिला चिकित्सालय में आने से यहां के मरीजों को बेहतर भोजन के साथ साथ आधुनिक चिकित्सा सुविधा मिलेगी। सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि ये मषीने अलग अलग वार्डो में स्थापित की गई है, जहां मरीजों को उपचार सुविधा प्राप्त हो सकेगी। गंभीर बीमारी के लिए अब इन्दौर जाने की जरूरत नही होगी।
          सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल के प्रयासों से सीएसआर फण्ड से इन उपकरणों को क्रय करने के लिए राषि उपलब्ध हुई, जिससे अब जिले के मरीजों को काफी सुविधा उपलब्ध होने लगेगी। क्योंकि इन उपकरणों के अभाव में मरीजों को परेषानी होती थी। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल की एसएनसीयू यूनिट में फोटोथेरेपी वार्मर मषीन उपलब्ध हो गई है, जिससे कि यहां भर्ती बच्चों को बच्चों को आवष्यक गर्मी देकर जीवन दान मिलेगा। इसके अलावा ऑक्सीजन कंसंट्रेशन नामक उपकरण भी उपलब्ध हो गया है, जो कि मरीजों को ऑक्सीजन देने हेतु उपयोग में आता है जिससे मरीज की जान बचायी जा सकती है। इस मषीन से अब ऑक्सीजन सिलेण्डर की आवष्यकता नही होगी तथा दमा व श्वास के मरीजों के लिए यह मषीन वरदान सिद्ध होगी। डॉ. जुगतावत ने बताया कि आगामी दिनों में जिला अस्पताल में मरीजों के लिए रोटी मेकर मशीन भी प्राप्त होने वाली है, जिससे प्रतिदिन सुबह शाम अब कम समय में मरीजों के लिए पहले से अधिक रोटियां तैयार हो सकेंगी । उन्होंने बताया कि नेत्र रोगियों की आंखों की जांच करने के लिए यागलेजर भी आने वाली है, जिससे उनके नेत्र के ऑपरेषन में आसानी होगी, इस मषीन से ऑखों के ऑपरेषन के बाद लेंस मेटर पार्ट को काटने तथा ग्लूकोमा के उपचार में आसानी होगी। इसी प्रकार ऑपरेषन थ्रेटर के फैक्चर टेबल भी जिला अस्पताल के लिए खरीदी जा रही है, इस मषीन के उपलब्ध होने से हड्डी रोग विभाग के गुटने से उपरी हिस्से के ऑपरेषन व फेक्चर के इलाज में आसानी होगी। इस टेबल के आने से शरीर के फेक्चर वाले हिस्से को ओपन करने की आवष्यकता नही होगी। नाक,कान व गला के ऑपरेषन हेतु माइक्रोस्कोप  मशीन  अस्पताल को मिलने वाली है, जिससे अब नाक कान गले के ऑपरेषन भी अब जिला अस्पताल में होने लगेंगे। इसके अलावा अस्पताल में रोटी बनाने के लिए आटा गुथने की मषीन भी क्रय की जा रही है।  इन अत्याधुनिक मशीनों के साथ जिला अस्पताल खण्डवा सर्व सुविधा युक्त बनेगा एवं मरीजों के ऑपरेषन खण्डवा में ही हो सकेंगे।

No comments:

Post a Comment