AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 28 February 2020

स्थानीय निर्वाचन संबंधी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रषिक्षण आज

स्थानीय निर्वाचन संबंधी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रषिक्षण आज

खण्डवा 28 फरवरी, 2020 - ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में स्थानीय निकायों के निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण किया जा रहा है। इस कार्य के लिए सभी एसडीएम को उनके क्षेत्र का रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया। जबकि तहसीलदारों को उनके क्षेत्र का सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री एस.एल. सिंघाडे़ ने बताया कि इन सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का एक दिवसीय प्रषिक्षण 29 फरवरी को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। 
      उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री सिंघाडे़ ने बताया कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में स्थानीय निकायों के निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण किया जा रहा है। मध्यप्रदेष राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ये मतदाता सूचियां 1 जनवरी 2020 की स्थिति में तैयार की जा रही है। ऐसे नागरिक जिनके नाम मतदात सूची में नहीं है वे अपने नाम परिवर्धन दावा प्रारूप ईआर-1 प्रस्तुत करके नाम जुड़वा सकते है। इसके अलावा कोई मतदाता अपना नाम एक वार्ड से दूसरे वार्ड में अंतरित करना चाहता है तो उसे प्रारूप ईआर-2 में आवेदन करना होगा। साथ ही ऐसे मतदाता जिनका नाम नगरीय क्षेत्र की मतदाता सूची में शामिल है वे अपने नाम के संबंध में अषुद्धि या त्रुटि पर आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए प्रारूप ईआर-3 प्रस्तुत कर सकते है।   

No comments:

Post a Comment