AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 21 February 2020

फोटो स्टूडियो व फोटो कॉपी का व्यवसाय शुरू कर रामरतन हुआ आत्मनिर्भर

खुषियों की दास्ताँ

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से 
फोटो स्टूडियो व फोटो कॉपी का व्यवसाय शुरू कर रामरतन हुआ आत्मनिर्भर 

खण्डवा 21 फरवरी, 2020 - खालवा विकासखण्ड के ग्राम आषापुर निवासी श्री रामरतन गरवार पहले दूसरे की दुकान पर काम करते थे। खुद का व्यवसाय इसलिए शुरू नही कर पा रहे थे, क्योंकि इसके लिए उनके पास पर्याप्त पूॅंजी नही थी। प्रदेष सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत उन्हें   2.50 लाख रूपये की आर्थिक मदद मिली तो उन्होंने खुद का फोटो स्टूडियो व फोटो कॉपी की दुकान शुरू कर दी। आज रामरतन का व्यवसाय अच्छी तरह चल निकला है और वह पूर्णतः आत्मनिर्भर है। उनके स्वयं के व्यवसाय से बढ़ी आय से परिवारजन भी बहुत खुष है। 
रामरतन बताते है कि पढ़ाई लिखाई पूरी करने के बाद इच्छा तो खुद का फोटो स्टूडियो खोलने की थी, लेकिन इसके लिए जरूरी पूंजी के अभाव में उन्होंने गांव में ही दूसरे फोटो स्टूडियों में नौकरी कर ली जिससे हर माह मुष्किल से 5 हजार रू. वो कमा पाते थे, पर मन में खुद का व्यवसाय शुरू करने की जो ललक थी उस कारण से उन्हें दूसरे की दुकान पर काम करने में मजा नही आ रहा था। दोस्तों से बातचीत में पता लगा कि जिला उद्योग केन्द्र से उन्हें खुद का फोटो स्टूडियो शुरू करने के लिए मदद मिल सकती है। बस फिर क्या था रामरतन ने उद्योग विभाग में सम्पर्क किया और आवेदन कर दिया, कुछ ही दिनों में 2.50 लाख रूपये का उनका प्रकरण स्वीकृत हो गया, जिसके आधार पर बैंक ऑफ इंडिया खेड़ी शाखा ने उन्हें ऋण दे दिया। आज रामरतन बहुत खुष है, क्योंकि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने उनका सपना जो साकार कर दिया है।

No comments:

Post a Comment