AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 28 February 2020

आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत नारे लेखन प्रतियोगिता सम्पन्न

आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत नारे लेखन प्रतियोगिता सम्पन्न

खण्डवा 28 फरवरी, 2020 - आयुष्मान भारत निरामयम योजना की जन-जागरूकता अंतर्गत शुक्रवार को जनरल नर्सिंंग ट्रेनिंग सेंटर खंडवा में नारे लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिंकी जमरा, द्वितीय स्थान नैन्सी कुजुर तथा तृतीय स्थान रोषनी बुनकर ने प्राप्त किया, जिन्हें क्रमषः 500 रू., 300 रू. व 200 रू. की नगद राषि के साथ प्रषस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रभारी प्राचार्य क्षिप्रादास गुप्ता, डीपीएचएनओ श्रीमती अनिता शुक्ला, मीडिया अधिकारी श्री वी.एस. मंडलोई, सिस्टर ट्यूटर रतना खेडे़, कल्पना आदि उपस्थित थे। आयुषमान भारत निरामयम योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के उदे्ष्य से छात्राओं के माध्यम से अपने परिवार समुदाय और समाज में आयुष्मान भारत निरामयम योजना की जानकारी दे सके। आयुष्मान भारत योजना के तहत् पात्र हितग्राहियों को 5 लाख रूपये का केषलेस निःषुल्क ईलाज शासकीय मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल, एवं अधिकृत निजी चिकित्सालयों में किया जाता हैं। 

No comments:

Post a Comment