AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 28 February 2020

मिषन इन्द्रधनुष अभियान 2.0 का चतुर्थ चरण 2 मार्च से प्रारंभ होगा

मिषन इन्द्रधनुष अभियान 2.0 का चतुर्थ चरण 2 मार्च से प्रारंभ होगा

खण्डवा 28 फरवरी, 2020 - मिशन इन्द्रधनुष अभियान-2.0 का चतुर्थ चरण 2 से 12 मार्च 2020 तक आयोजित किया जायेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि मिषन इन्द्रधनुष के चतुर्थ चरण में 498 बच्चे और 137 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जावेगा। इसके लिये 223 टीकाकरण सत्र लगाये जायेंगे। टीकाकरण जन्म से 2 वर्ष तक के बच्चे नियमित टीकाकरण से किसी कारणवश छूट गये है उन्हें और गर्भवती महिला जो टीकाकरण से छूटी हुई ऐसे हितग्राहियों की नामजद लिस्ट तैयार कर उनका टीकाकरण किया जायेगा। बच्चांे का नियमित टीकाकरण करने से बच्चों को इन बीमारियों टी.बी., पोलियो, हैपेटाईटिस-बी, डिप्थीरिया, काली खांसी, टेटेनस, निमोनिया मेनिन्जाईटिस, एच-इन्फ्लूएन्जी-बी, रतोंधी, खसरा व रूबेला जैसी 11 जानलेवा बीमारियों से बचाव होता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस.चौहान द्वारा बच्चों के माता-पिता व उनके परिजनों से अपने बच्चों को समय पर टीके लगवाने की अपील की है। 

No comments:

Post a Comment