AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 22 February 2020

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने बदली सुरेन्द्र के जीवन की दिशा व दशा

खुशियों की दास्तां

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने बदली सुरेन्द्र के जीवन की दिशा व दशा

खण्डवा 22 फरवरी, 2020 - खण्डवा निवासी श्री सुरेन्द्र पटेल ने पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ दिन नौकरी की तैयारी की, लेकिन सफलता नही मिली। दोस्तों व परिवारजनों ने उसे स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने की सलाह दी, तो सुरेन्द्र ने उद्योग विभाग जाकर स्वरोजगार योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्हें वहां मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में पता चला तो उन्होंने इसके लिए आवेदन कर दिया। कुछ ही दिनों में सुरेन्द्र का 8 लाख रू. का ऋण प्रकरण स्वीकृत हो गया। नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक आनंद नगर खण्डवा ने सुरेन्द्र को 8 लाख रू. का ऋण दे दिया। जिसकी मदद से उन्होंने कम्प्यूटर सेंटर का कार्य प्रारंभ कर दिया। अपना खुद का कम्प्यूटर सेंटर स्थापित करने के बाद सुरेन्द्र बहुत खुष है और बताते है कि कम्प्यूटर सेंटर में कई बेरोजगार युवा कम्प्यूटर संचालन का प्रषिक्षण नियमित रूप से प्राप्त कर रहे है। सुरेन्द्र बताते है कि कम्प्यूटर सेंटर प्रारंभ करने के बाद से ही आय में लगातार वृद्धि होने से वे अपने परिवार का पालन पोषण बेहतर ढंग से कर पा रहा है।

No comments:

Post a Comment