AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 23 February 2020

नगरीय निकाय एवं पंचायतों की मतदाता सूची संबंधी प्रशिक्षण25,26,27 फरवरी को

नगरीय निकाय एवं पंचायतों की मतदाता सूची संबंधी प्रशिक्षण 25, 26, 27 फरवरी को

खण्डवा 23 फरवरी, 2020 - आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिये तैयार की जाने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूची के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग में 25, 26 और 27 फरवरी को सुबह 10 बजे से जिले के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक जिले से उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एक तहसीलदार, 2 मास्टर ट्रेनर्स तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर्स को राज्य-स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये अधिकारी, कर्मचारी जिले के लिये मास्टर ट्रेनर्स होंगे तथा जिले के प्राधिकृत अधिकारियोंध्कर्मचारियों को प्रशिक्षण देंगे।
      सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री डी.व्ही. सिहं ने जानकारी दी है कि 25 फरवरी को भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम और चंबल संभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह 26 फरवरी को इंदौर, सागर, ग्वालियर और 27 फरवरी को जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी प्रशिक्षणार्थियों को निर्धारित समय पर राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment