AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 26 February 2020

मानसिक रोग जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

 मानसिक रोग जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

खण्डवा 26 फरवरी, 2020 - बुधवार को रोटरी मान्टेंषरी स्कूल कल्लनगंज खण्डवा में  मानसिक रोग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मनोरोग चिकित्सक डॉ. संजय इंगले द्वारा विद्यार्थियों को मानसिक रोग होने के कारणों जैसे अकेला रहना, अपने आप से बातें करना, परछाई देखना और उससे डर महसूस करना, आत्महत्या के विचार आना, अजीब हरकतें करना, ख्यालों में खोए रहना आदि कारणों से मानसिक विकार से ग्रस्ति होने के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही मानसिक रोग से उबरने के लिए आवष्यक उपचार कराने की सलाह देते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को अपने आसपास के ऐसे किसी लाचार व्यक्तियों को उपचार के लिए प्रेरित करने को कहां। डॉक्टर इंगले द्वारा यह भी बताया गया कि हर प्रकार के मानसिक विकार का उपचार संभव है, इस रोग से घबराए नहीं बल्कि इसका इलाज करवाएं। इस दौरान कार्यक्रम में उप जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती लीला मांडलेकर, एल.एच.व्ही. नीता जोसफ तथा स्कूल के षिक्षक-षिक्षिकायें उपस्थित थे।  

No comments:

Post a Comment