AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 20 February 2020

अध्यात्म विभाग फरवरी से दिसम्बर तक हर माह एक विषेष दिवस मनायेगा

अध्यात्म विभाग हर माह का एक दिन, विषेष दिवस के रूप में मनायेगा 

खण्डवा 20 फरवरी, 2020 -  नागरिकों को जागरूक करने और आत्म विश्वास बढाने के लिऐ विशेष दिवसांे का आयोजन किया जायेंगा। राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग मध्यप्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव ने नागरिको को जागरूक करने और आत्मविश्वास बढाने के लिये फरवरी से दिसम्बर तक प्रत्येक माह विशेष दिवस आयोजन करने के निर्देश प्रसारित किये गये हैं। विशेष दिवसो के माध्यम से लोगो को आनंद के साथ तनाव मुक्त जीवन जीने के तरीके बताए जायेगे। जिससे उनकी नकारात्मक सोच को दूर कर सकारात्मक विचारो से उनका जीवन के प्रति उत्साह बढाया जा सकें। साथ ही कुछ दिवसो के आयोजन मे नागरिको को ज्ञान कौशल को बढाने के साथ ही समाज सेवा व वृद्वजनो की सेवा करने के लिये प्रेरणा देने वाले आयोजन भी किया जायेंगा। निश्चित ही अध्यात्म विभाग के इन आयोजनो से सकारात्मक उर्जा का संचार होगा। अध्यात्म विभाग द्वारा जारी केलेंडर अनुसार 20 फरवरी विश्व सामाजिक न्याय दिवस, 20 मार्च विश्व आनंद दिवस, प्रसन्नता दिवस, 22 अप्रैल विश्व मातृ भूमि दिवस, 15 मई अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस, 12 जून विश्व बाल मजदूरी विरोधि दिवस, 30 जुलाई अन्तर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस, 19 अगस्त मानवीय दिवस, 10 सितम्बर विश्व आत्महत्या निषेध दिवस, 01 अक्टूबर अन्तर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस, 16 नवम्बर अन्तर्राष्ट्रीय सहिस्णुता दिवस, 5 दिसम्बर अन्तर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस  मनाया जायेगा।


No comments:

Post a Comment