AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 28 February 2020

जिला अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में नवजात षिषु को मिला नवजीवन

 खुषियों की दास्ताँ

जिला अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में नवजात षिषु को मिला नवजीवन

खण्डवा 28 फरवरी, 2020 - पंधाना विकासखण्ड के ग्राम दीवाल निवासी रवीन्द्र की पत्नि सोनू को निर्धारित समय से पूर्व ही प्रसव पीड़ा होने के कारण उन्हें 108 वाहन द्वारा आषा के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना में गत दिनों प्रसव के लिए भर्ती किया गया। सोनू ने गर्भावस्था के सांतवें माह में ही बहुत कम वजन के षिषु जन्म दिया। जन्म के समय सोनू की पुत्री का वजन मात्र 1 किलो 24 ग्राम था। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना के चिकित्सक डॉ. तोमर ने इस नवजात षिषु को जिला अस्पताल खण्डवा की नवजात षिषु गहन चिकित्सा इकाई खंडवा के लिए रैफर किया। 
  बच्चे की स्थिति बहुत नाजुक होने के कारण बच्ची के माता पिता और परिजन परेषान थे, लेकिन नवजात षिषु गहन चिकित्सा इकाई खंडवा आने के पश्चात् डॉ. कृष्णा वास्केल ने सूझबूझ से बच्ची की गहन जांच के उपरांत उपचार प्रारंभ किया गया। नवजात बालिका को सांस लेने में समस्या थी, इसलिए उसे 45 दिन तक जिला अस्पताल के नवजात षिषु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती रखा गया। अब रवीन्द्र और उसके परिजन बहुत खुष है।  रवीन्द्र बताता है कि पहले तो मैं काफी तनाव में था कि नवजात षिषु शायद ही बच पाये, लेकिन जिला अस्पताल की नवजात षिषु गहन चिकित्सा इकाई बच्ची के लिए वरदान साबित हुई, क्योंकि यहां पर बच्ची पूर्णतः स्वस्थ्य हो गया है और उसकी जान बच गई।

No comments:

Post a Comment