AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 29 February 2020

होली पर पेड़ न काटने की अपील

होली पर पेड़ न काटने की अपील

खण्डवा 29 फरवरी, 2020 - होली के त्यौहार पर हरे-भरे वृक्षों को न काटने की अपील प्रदेष के वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने नागरिकों से की है। श्री सिंघार ने अपील करते हुए नागरिकों से कहा है कि कई बार देखने में आता है कि लोग अति उत्साह में जीवित पेड़ों को नुकसान पहुँचाते हैं। यह हरकत पर्यावरण के लिये गंभीर क्षति है। वन मंत्री ने आगह किया है होलिका दहन में गौ-काष्ठ का भी प्रयोग करें। होलिका दहन में लकड़ी का कम से कम उपयोग करें। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा होलिका दहन के पूर्व जगह-जगह अस्थायी डिपो बनाकर सूखी लकड़ी विक्रय की व्यवस्था भी की जायेगी। अतः सूखी लकड़ी खरीद कर ही जलाएं, हरे पेड़ बिल्कुल न कांटे। 

No comments:

Post a Comment