AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 24 February 2020

नगरीय निकाय क्षेत्रों के लिए रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

नगरीय निकाय क्षेत्रों के लिए रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त 

खण्डवा 24 फरवरी, 2020 - जिले की नगरीय निकाय क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने सभी एसडीएम को उनके क्षेत्र का रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया है। जबकि क्षेत्र के तहसीलदारों को उनके क्षेत्र में सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
         जारी आदेष अनुसार नगर पालिका निगम खण्डवा के लिए एसडीएम खण्डवा श्री संजीव केषव पाण्डेय को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व खण्डवा तहसीलदार श्री प्रताप अगास्या को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह नगर परिषद पंधाना के लिए एसडीएम पंधाना श्री राहुल गुप्ता को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार पंधाना श्रीमती राधा महंत को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर परिषद मूंदी व ओंकारेष्वर के लिए एसडीएम पुनासा डॉ. ममता खेड़े को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। जबकि तहसीलदार पुनासा को नगर परिषद पुनासा के लिए व नायब तहसीलदार मांधाता श्री उदय मण्डलोई को ओंकारेष्वर नगर के लिए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह नगर परिषद छनेरा के लिए एसडीएम हरसूद श्री परीक्षित झाडे को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार हरसूद श्रीमती स्वाति मिश्रा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुषरे को इस कार्य के लिए अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त किए गए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपील प्राधिकारी के पर्यवेक्षण तथा मार्गदर्षन में कार्य करेंगे। 

No comments:

Post a Comment