AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 29 February 2020

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से अषोक हुआ आत्मनिर्भर

खुषियों की दास्ताँ

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से अषोक हुआ आत्मनिर्भर

खण्डवा 29 फरवरी, 2020 - पुनासा तहसील के ग्राम खुटलाकला निवासी अषोक यादव ने पढ़ाई लिखाई पूरी कर कुछ दिन सरकारी नौकरी की कोशिश की लेकिन सफलता नही मिली, तो उसने स्वयं का व्यवसाय शुरू करने की सोची। अषोक रेडिमेड गारमेंट व वस्त्र व्यवसाय शुरू करना चाहता था, लेकिन पूंजी की कमी के कारण वह ऐसा नही कर पा रहा था। अषोक ने अखबारों में पढ़ रखा था कि सरकार स्वरोजगार के लिए ऋण देती है, सो जिला उद्योग केन्द्र जाकर उसने पूछताछ की।
        जिला उद्योग केन्द्र में रेडिमेड गारमेंट व्यवसाय के लिए ऋण हेतु अषोक ने आवेदन कर दिया, कुछ ही दिनों में उसका ऋण प्रकरण स्वीकृत होकर बैंक ऑफ इंडिया की अटूटखास शाखा पहुंच गया, जहां से उसे 2 लाख रूपये का ऋण मिल गया, जिससे उसने रेडिमेट गारमेंट व कपड़े का व्यवसाय प्रारंभ कर दिया। अब अषोक बहुत खुश है, क्योंकि उसकी रोजी रोटी की चिंता जो दूर हो गई है। अषोक बताता है कि रेडिमेड गारमेंट व कपड़े विक्रय के व्यवसाय से वह हर माह 25-30 हजार रू. आसानी से कमा लेता है, जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण बेहतर ढंग से कर पाता है।

1 comment:

Rajendra said...

में भी आपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहता हूं क्या मुझे भी योजना का लाभ मिल सकता है

Post a Comment