AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 27 February 2020

एमपी ऑनलाईन के माध्यम से भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां प्रदाय समारोह 2 मार्च को

एमपी ऑनलाईन के माध्यम से भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां प्रदाय समारोह 2 मार्च को

खण्डवा 27 फरवरी, 2020 - आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त म.प्र. ग्वालियर के निर्देशानुसार भू-अभिलेख प्रति निर्धारित दरों पर भू-स्वामी को प्रदाय करने हेतु एमपी ऑनलाईन को प्राधिकृत सेवा प्रदाता नियुक्त किया गया है। इसके तहत वेब जीआईएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आम नागरिकों को शासन द्वारा निर्धारित दरों पर एमपी ऑनलाईन कियास्क द्वारा अभिलेख की प्रतिलिपियां प्रदाय करने हेतु अधिकृत किया गया। इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इसका शुभारंभ 2 मार्च 2020 को मध्यप्रदेश के सभी जिलों में एमपी ऑनलाईन के सभी कियोस्क पर समारोहपूर्वक किया जाएगा। 
अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुषरे ने इस कार्यक्रम को जिला स्तरीय कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जाने तथा आवश्यकतानुसार शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी एमपी ऑनलाईन कियोस्क पर आयोजन दिनांक को लगाई जाने के निर्देष सभी तहसीलदारों को दिए है। उन्होंने इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, मीडिया एवं गणमान्य नागरिकों एवं आमजन को आमंत्रित किए जाने तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ही भू-अभिलेख की प्रतिलिपियों का वितरण किए जाने के निर्देश भी सभी तहसीलदारों को दिए हैं।

No comments:

Post a Comment