AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 22 February 2020

एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत खालवा क्षेत्र के ग्रामों में स्वास्थ्य षिविर लगेंगे

एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत खालवा क्षेत्र के ग्रामों में स्वास्थ्य षिविर लगेंगे

खण्डवा 22 फरवरी, 2020 - एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् जिले में सोर्स माईग्रंेट एवं कम्यूनिकेषन कैम्पेन के अंतर्गत विकासख्ंाड खालवा में होली त्यौहार के समय किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि यह आयोजन 24 फरवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आषापुर में,  25 फरवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोषनी में, 26 फरवरी को उपस्वास्थ्य स्वास्थ्य केन्द्र देवली में, 27 फरवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खार तथा 29 फरवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेंधवाल में आयोजित किया जायेगा। इन षिविरों में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार, कम्पलीट एंटीनेटल चेकअप, टीकाकरण, काउंसलिंग, सिफिलस और एच.आई.व्ही. स्क्रीलिंग, आर.टी.आई., एस.टी.आई. सेंट्रीक मेनेजमेंट, एमपीटीसीटी और पीपीटीसीटी जागरूकता, एच.आई.व्ही., एड्स प्रचार-प्रसार, लिंकेजेस टूल, डाट्स, आईसीटीसी और ए.आर.टी. तथा स्वास्थ्य प्रदर्षनी एवं परिवार नियोजन के अस्थायी साधन की जानकारी आदि सेवायें दी जायेगी।

No comments:

Post a Comment