AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 22 February 2020

बाल विवाह रोकने के लिए जिला प्रषासन को सूचना दें

बाल विवाह रोकने के लिए जिला प्रषासन को सूचना दें 

खण्डवा 22 फरवरी, 2020 -  प्रदेष में होने वाले बाल विवाहों की रोकथाम के लिए शासन द्वारा चलाये जा रहे लाडो अभियान के तहत खण्डवा जिले में बाल विवाह के आयोजन संबंधी सूचना प्राप्त करने के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी खण्डवा के कार्यालय में स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 0733-2222140 है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती अंषुबाला मसीह ने बताया कि बाल विवाह कानून अपराध है इसे रोकने के लिए कोई भी व्यक्ति नियंत्रण कक्ष के अलावा उनके मोबाइल नम्बर 8770346017, अथवा सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मीना कांता एक्का के मोबाइल नम्बर 9424687677 या सामाजिक कार्यकर्ता आईसीपीएस श्री मनोज दिवाकर के मोबाइल नम्बर 8878008776 पर सूचना दें सकता है। इसके अतिरिक्त बाल विवाहों की रोकथाम एवं उन पर की जाने वाली त्वरित कार्यवाही के लिए कलेक्टर की ओर से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय समितियों का गठन प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर किया गया है। आगामी अक्षय तृतीया एवं अन्य तारीखों में होने वाले विवाहों, मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत विवाहों या निकाहों एवं सामूहिक विवाहों में बाल विवाह न हो, इसके लिए बाल विकास परियोजनाओं में त्वरित दल का गठन किया गया है। इसके अलावा बाल विवाह रोकने हेतु विषेष पुलिस दल का गठन भी किया गया है।  

No comments:

Post a Comment