AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 20 February 2020

किसान आवष्यकतानुसार सिंचाई करें, व फसलों को कीटों से बचाने के उपाय करें

किसान आवष्यकतानुसार सिंचाई करें, व फसलों को कीटों से बचाने के उपाय करें
खण्डवा 20 फरवरी, 2020 -  जिले में आने वाले 24 घण्टों के बाद आसमान में आंशिक बादल छाये रहने तथा मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है। दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेंटिग्रेट तथा रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेंटिग्रेट के आस-पास रहने की संभावना है। हवा की औसत गति 7 से 13 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना हैं। आने वाले 5 दिनों के दौरान मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है। किसान भाई सभी फसलों तथा सब्जियों में आवश्यकतानुसार सिंचाई का कार्य करें तथा कीट ब्याधियों की निगरानी का कार्य करें। मौसम शुष्क रहने की संभावना को ध्यान में रखते हुए, किसान भाई गेंहू की फसल में सिंचाई का कार्य करें। साथ ही साथ नाइट्रोजन की शेष मात्रा का छिड़काव करें।
         उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने किसानों को सलाह दी है कि वे सरसों तथा अलसी की फसल में माहू का निगरानी का कार्य करते रहें। वर्तमान मौसम भिंडी की अगेती बुवाई हेतु अनुकूल है अतः किसान भाई, पूसा मखमली, पूसा साबनी, ए-4 अथवा परवनी क्रांति किस्मों का चयन करें तथा बीज को 3 ग्राम थायरम प्रति किलो बीज की दर से उपचारित करें। वर्तमान मौसम बेल वाली सब्जियों जैसे- कद्दू, लौकी, खीरा, टिण्डा इत्यादि की सीधी बुवाई हेतु अनुकूल है अतः किसान भाई बुबाई का कार्य करें। आम के पौधें में फूल आने का समय है, अतः किसान भाई फसल का निरीक्षण करें तथा फूल का रस चुसने वाले कीड़ो का प्रकोप पाये जाने पर बचाव हेतु डाईक्लोरोवास 76 प्रतिशत दवा की 2.0 मि.ली. 1 लीटर पानी में घोल बनाकर एक छिड़काव करें।


No comments:

Post a Comment