AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 31 August 2018

मिश्रीबाई को मुसीबत की घड़ी में सहारा दिया संबल योजना ने

सफलता की कहानी

मिश्रीबाई को मुसीबत की घड़ी में सहारा दिया संबल योजना ने

खण्डवा 31 अगस्त, 2018 - प्रदेश के गरीब परिवारों के लिये अचानक आने वाली विपत्ति में मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना की सहायता राशि बहुत बड़ा सहारा बन रही है। योजना में हर तरह की विपत्ति में सहायता के लिये धन राशि निश्चित कर दी गई है। सरकार का मैदानी अमला ऐसी खबर मिलते ही संबंधित परिवार के पास पहुँचकर सहायता राशि उपलब्ध करवा रहा है। 
खण्डवा जिले के खालवा विकासखण्ड के ग्राम रोषनी निवासी मुंषीलाल मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। पत्नी मिश्री बाई और बच्चों के साथ मुंषीलाल का जीवनयापन अच्छी तरह हो रहा था। एक दिन अचानक मुंषीलाल का निधन हो गया। पति के अचानक निधन से मिश्री बाई तो बिल्कुल बेसहारा हो गई, छोटे-छोटे बच्चों का पालन पोषण कैसे करेगी, उसे कुछ समझ में नही आ रहा था। तभी एक दिन पंचायत सचिव ने घर आकर बताया कि वह बिल्कुल चिंता न करें, बुरे वक्त में प्रदेष सरकार की मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के प्रावधानों के अनुसार पंजीबद्ध असंगठित मजदूरों के निधन पर परिवार को 2 लाख रूपये की अनुग्रह राषि दिए जाने का प्रावधान है, जो शीघ्र ही पंचायत द्वारा उसे दे दी जायेगी। मिश्री बाई को पहले तो सचिव की बात पर विष्वास नहीं हो रहा था, लेकिन अभी दो दिन पूर्व पंचायत सचिव ने उसे 2 लाख रूपये भुगतान का स्वीकृति आदेष दिखाया तो भरोसा हुआ। मिश्री बाई बताती है कि गरीबी के कारण बुरे वक्त के लिए उसके पति ने तो कुछ राषि जोड़ नही रखी थी, ऐसे में संबल योजना से मिले 2 लाख रू. की मदद से वह अपने परिवार का पालन पोषण अच्छी तरह कर लेगी। 

No comments:

Post a Comment