AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 31 August 2018

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने रतागढ़ के प्राथमिक स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाया

“मिल-बाँचे मध्यप्रदेश” कार्यक्रम के तहत 

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने रतागढ़ के प्राथमिक स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाया

खण्डवा 31 अगस्त, 2018 - मध्यप्रदेश के सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में शुक्रवार को “मिल बांचे मध्यप्रदेश“ कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों मे भाषा की समझ के कौशल को विकसित करना, शैक्षणिक गुणवत्ता एवं समुदाय की सहभागिता बढाना है। साथ ही पाठ्यपुस्तक के अतिरिक्त अन्य रुचिकर पुस्तकों को पढ़ने के प्रति रूचि विकसित करना है। “मिल बांचे मध्यप्रदेश“ कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने रतागढ़ के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 वी के विद्यार्थियों को पढ़ाया। उन्होंने विद्यालय में बच्चों से चर्चा कर मध्यान्ह भोजन व गणवेष वितरण की जानकारी ली। बच्चों ने बताया कि उन्हें मध्यान्ह भोजन में भरपेट भोजन मिलता है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कक्षा 5 वी के विद्यार्थियों को अंग्रेजी का पाठ पढ़ाया तथा षिक्षक से कहा कि वे शीघ्र ही बच्चों को पढ़ाने के लिए एक डिक्सनरी भेंट करेंगे, जिसमें से षिक्षक प्रतिदिन प्रार्थना सभा के दौरान 5-5 शब्दों के मीलिंग बच्चों को रोज याद कराये ंतो बच्चों को अंग्रेजी शब्द ज्ञान सुधर जायेगा। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने विद्यालय की व्यवस्थाओं एवं विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर की सराहना की। इस दौरान बच्चों ने भी कलेक्टर श्री गढ़पाले से प्रष्न किए। बच्चों ने पूछा कि कलेक्टर बनने के लिए कितनी मेहनत करना पड़ती है, जिस पर उन्होंने कहा कि आवष्यकता मन में ठान लेने की होती है, यदि हम ठान ले कि हमें ये लक्ष्य पाना है और उसकी के अनुरूप प्रयास करे तो कोई लक्ष्य कठिन नहीं है। 
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र ने भी “मिल बांचे मध्यप्रदेश“ कार्यक्रम के तहत बोरगाॅंव खुर्द के स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाया। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय मेडल प्राप्त करने वाली नेहा पटेल को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएॅं देते हुए आषीर्वाद प्रदान किया। 

No comments:

Post a Comment