AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 31 August 2018

सिंगाजी परियोजना प्रभावित परिवारों व पावर जनरेटिंग कंपनी के बीच बनी सहमति

सिंगाजी परियोजना प्रभावित परिवारों व पावर जनरेटिंग कंपनी के बीच बनी सहमति
100 पदों की नियुक्ति के लिये विज्ञापन जारी होगा, 30 पद होंगे आरक्षित

खण्डवा 31 अगस्त, 2018 - श्री सिंगाजी ताप परियोजना से शीघ्र विद्युत उत्पादन प्रारंभ करने और परियोजना स्थल की भूमि से प्रभावित जनों के पुनर्वास नीति के तहत् मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आई.सी.पी. केशरी के साथ भोपाल में श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के प्रभावितों के परिवार के नामांकित प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर एवं मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री अनूप कुमार नंदा उपस्थित थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा संयंत्र सहायक आईटीआई के 100 पदों की नियुक्ति के लिये विज्ञापन जारी किया जाए। इस पद पर पूर्व में जिन आवेदकों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए उनके आवेदनों को मान्य किया जाए। प्रभावित परिवार के लिये अपने परिवार से सहमति-पत्र आवेदन के समय प्रस्तुत करने के लिये शर्त रखी जाए। आवेदक द्वारा परिवार की सहमति नहीं उपलब्ध करवाने पर उनके आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएं। बैठक में पावर जनरेटिंग कंपनी के संचालकद्वय सर्वश्री ए.के. टेलर, मनजीत सिंह एवं मुख्य अभियंता श्री ए.के. नेमा उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment