AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 27 August 2018

तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरित किये जूते चप्पलों से किसी रोग की सम्भवना नहीं है

तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरित किये जूते चप्पलों से किसी रोग की सम्भवना नहीं है

खण्डवा 27 अगस्त, 2018 - विगत कई दिनों से कुछ षरारती तत्वों द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को जो जूता चप्पल, चरण पादुका योजना के तहत वितरित किए गए हैं उनके उपयोग से गंभीर बीमारी होने का खतरा है।
 वनमंडलाधिकारी श्री संजीव झा ने बताया कि यह अफवाह पूर्णता निराधार एवं भ्रामक है। उन्होंने बताया कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरित किये गये जूते चप्पल की जांच भारत सरकार की प्रतिष्ठित संस्थाओं से कराने के बाद ही वितरित किया गया है। इनके उपयोग से किसी रोग की सम्भावना नहीं है। उन्होंने अपील की है कि तेंदूपत्ता संग्राहक निर्भय होकर इन जूते चप्पल का उपयोग करें। 

No comments:

Post a Comment