AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 28 August 2018

एस.एन. काॅलेज के विद्यार्थियों को आपदा से निपटने के उपाय बताये गए

एस.एन. काॅलेज के विद्यार्थियों को आपदा से निपटने के उपाय बताये गए


खण्डवा 28 अगस्त, 2018 - मुख्यालय राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल म.प्र. के आदेषानुसार खण्डवा में मंगलवार को एस.एन. काॅलेज खण्डवा में एस.डी.ई.आर.एफ. टीम इंदौर , प्रभारी पी.सी. श्री राजकुमार कटारे एवं अन्य 8 जवानो द्वारा फेमीलाइजेषन एक्सरसाइज कर डेमो व माॅंकड्रिल के माध्यम से आपदा से निपटने में व अनुपयोगी घरेलू सामग्री से उपयोगी साम्रगी राफ्ट बनाकर आपदा के समय उनका उपयोग किया जाना व सी.पी.आर. की विधी तथा विक्टिम को बचाने की विभिन्न विधियों की जानकारी दी तथा एस.डी.ई.आर.एफ एवं डी.आर.एफ, होमगार्ड विभाग तथा सिविल डिफेंस संगठन की जानकारी दी गई तथा छात्र-छात्राओं व अन्य नागरिकों को सिविल डिफेंस सदस्य बनने हेतु प्रेरित किया गया । मानूसन सत्र के दौरान विभिन्न पिकनिक स्पाट, विभिन्न दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रो डेम, खाई, तालाबो नदी आदि में सांवधानी बरतें व मोबाइल से सेल्फी न लेने की बात बताई गई तथा प्रषासन व एस.डी.ई.आर.एफ. की टीम, होमगार्ड, पुलिस बल के द्वारा दिये गये निर्देषों का पालन करे। बाद में विभिन्न नम्बरों जैसे 1079, 108 , 100 की महत्ता बताई। यह कार्यक्रम जिला सैनानी श्री एम.के. हनोतिया के मार्गदर्षन मंे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एस.एन. काॅलेज खण्डवा के प्राचार्य डाॅ. मुकेष जैन व एन.एस.एस. प्रभारी श्री रावत एवं होमगार्ड की टीम, पी.सी. श्री रविन्द्र महिवाल, पी.सी. श्री मुकेष शाहु तथा सिविल डिफेंस के सदस्य, होमगार्ड खण्डवा के जवान एवं काॅलेज के विद्यार्थी तथा काॅलेज का स्टाफ मौजूद था।

No comments:

Post a Comment